- सेंट्रल जेल में तीन विधायक हुए निरुद्ध, दो विधायक पहले से जेल में

- भदोही के विधायक को चित्रकूट की जेल से किया गया शिफ्ट

आगरा। चित्रकूट की जेल से शनिवार की आधी रात पहुंचे भदोही के विधायक विजय मिश्र को सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। रविवार सुबह विधायक की बेटी कुछ सामान लेकर सेंट्रल जेल पहुंची। वह सामान जेल स्टाफ को विधायक तक पहुंचाने के लिए सौंपकर लौट गईं। विधायक विजय मिश्र के खिलाफ चार अगस्त को भदोही में उनके रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने मकान कब्जा करने, संपत्ति को बेटे के नाम वसीयत करने का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में विधायक के अलावा उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्र, पुत्र विष्णु मिश्र भी नामजद हैं। विधायक को पुलिस ने मध्य प्रदेश के मालवा से गिरफ्तार किया था। उन्हें पहले नैनी (प्रयागराज) सेंट्रल जेल रखा गया। वहां से 17 अगस्त को चित्रकूट जेल शिफ्ट कर दिया गया। शासनादेश पर शनिवार को विधायक को कड़ी सुरक्षा में आगरा सेंट्रल जेल लाया गया। सेंट्रल जेल में हमीरपुर के पूर्व विधायक अशोक चंदेल और औरेया के एमएलसी कमलेश पाठक पहले से निरुद्ध हैं। जेल-प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीनों विधायकों को अलग-अलग सíकल में रखा है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

Posted By: Inextlive