नोट: खबर को इनफो कर लगाएं

आगरा: एसएन मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को 2200 से ज्यादा नए मरीज पहुंचे। उन्होंने ओपीडी में चिकित्सकों से परामर्श लिया।

ओपीडी में पहुंचे मरीज

विभाग- नए मरीज- पुराने मरीज- कुल मरीज

सर्जरी- 91- 12- 103

आर्थोपेडिक्स- 172-आठ-180

कार्डियोलाजी- 10-0-10

मेडिसिन- 298-18-316

ईएनटी- 96- आठ- 104

डेंटल- 38- 0- 38

स्किन एंड वीडी- 204-15-219

रेडियोथेरेपी- 17-एक- 18

आप्थोमोलाजी- 81-दो-83

टीबी एंड चेस्ट- 47-61-108

पीडियाट्रिक्स- 47-आठ-55

आब्स एंड गायनी- 35-तीन-38

साइकेट्री- 36-सात-43

एआरटी- 84-14-98

इमरजेंसी- 60-0-60

एनेस्थिसिया- 22-एक-23

वायरल के सबसे ज्यादा मरीज

मेडिसिन की ओपीडी में सबसे ज्यादा 316 मरीज पहुंचे। इनमें से 80 फीसद मरीज वायरल फीवर के थे। वायरल बुखार के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है। त्वचा संबंधी बीमारियों में भी इजाफा हुआ है, मंगलवार को 219 मरीज विभिन्न समस्याओं के साथ डॉक्टरों के पास पहुंचे।

जिला अस्पताल में लगी लाइन

जिला अस्पताल की ओपीडी में 900 मरीज पहुंचे। इनमें से 70 फीसद मरीज वायरल फीवर के थे। वायरल फीवर के मरीजों में वृद्धि हो रही है। खून की जांच कराने के लिए भी पैथोलाजी विभाग में लाइन लगी रही। चर्म रोग विशेषज्ञ के पास 88 मरीजों ने परामर्श लिया। डॉक्टर भी एकाएक ओपीडी में भीड़ को लेकर चि¨तत दिखाई दिए।

Posted By: Inextlive