आगरा: यात्रियों की कमी की वजह से मुंबई और भोपाल लाइट एक बार फिर स्थगित हो गई है। भोपाल की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है, जहां से मात्र दो यात्रियों की बु¨कंग होने पर लाइट को स्थगित कर दिया गया है।

20 अगस्त के बाद जारी होने की संावना

कोरोना संक्रमण के चलते आगरा-भोपाल अप्रैल से स्थगित चल रही है। एक महीना पहले एक अगस्त व उसके बाद 12 अगस्त से इस रूट पर लाइट संचालन का शेड्यूल जारी किया गया। दो ही टिकट बुक होने पर यह लाइट स्थगित कर दी। बीते अप्रैल से स्थगित चल रही मुंबई लाइट पिछले दिनों ही फिर से शुरू की गई। सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार व शनिवार) उपलध रहने वाली यह लाइट फिलहाल सोमवार को नहीं आ रही। इस लाइट को 12 अगस्त से शुरू करने का शेड्यूल जारी किया गया पर यात्री न मिलने पर इस लाइट को स्थगित कर दिया है। खेरिया हवाई अड्डे के निदेशक ए। अंसारी ने बताया कि बेंगलुरु व अहमदाबाद लाइटें फुल चल रही हैं। अन्य लाइट का शेड्यूल 20 अगस्त के बाद जारी होने की संभावना है।

Posted By: Inextlive