-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुभारंभ के बाद देशभर में नई शिक्षा नीति पर शुरू होगा मंथन

-7 से 17 सितंबर तक विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से शिक्षकों, छात्रों और हितधारकों को किया जाएगा अवेयर

आगरा: कल, 7 सितंबर को शिक्षकों के योगदान का सम्मान करने के लिए मनाए जा रहे “शिक्षक पर्वच् के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों, छात्रों और अन्य हितधारकों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही देशभर में 5 से 17 सितंबर तक चलने वाले शिक्षक पर्व का आधिकारिक शुभारंभ होगा। आगरा समेत रीजन के सभी जनपदों में नई शिक्षा नीति पर आयोजित होने वो इस अभियान को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षक, छात्र और हितधारक देख पाएंगे।

5 पहल का होगा शुभारंभ

बता दें कि 7 सितंबर को शिक्षकों के योगदान का सम्मान करने के लिए मनाए जा रहे “शिक्षक पर्वच् के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच पहल का शुभारंभ करेंगे। जिसमें

-इंडियन साइन लैंग्वेज यानी भारतीय सांकेतिक भाषा का 10,000 शब्दों का शब्दकोश

-दृष्टिबाधितों के लिए बोलने वाली किताबें (ऑडियो बुक्स)

-सीबीएसई का स्कूल गुणवत्ता मूल्यांकन और मान्यता ढांचा

-निपुण भारत के लिए निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम

-विद्यालय विकास के लिए शिक्षा स्वयंसेवकों, दाताओं और सीएसआर योगदानकर्ताओं की सुविधा के लिए विद्यांजलि पोर्टल

शामिल होंगे छात्र-शिक्षक

विभिन्न ऑनालाइन माध्यमों से अभियान में ज्यादा से ज्यादा छात्रों और शिक्षकों को शामिल करने की योजना शिक्षा विभाग की है। 7 से 17 सितंबर तक आयोजित होने वाले ऑनलाइन वेबिनार में नई शिक्षा नीति की सरलताओं और जटिलताओं को समझाया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “शिक्षक पर्वच् का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और शिक्षकों एवं छात्रों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सभी सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूलों और शिक्षकों को इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार के स्तर से अभियान चलाया जा रहा है।

यहां जुड़ें

प्रधानमंत्री का संबोधन-द्धह्लह्लश्चह्य://4श्रह्वह्लह्व.ढ्डद्ग/छ्वह्मह्य3ह्मष्टद्यद्मर्80

प्रधानमंत्री वेबकॉस्ट लिंक- (7 सितंबर, सुबह 11 बजे): द्धह्लह्लश्चह्य://श्चद्वद्बठ्ठस्त्रद्बड्ड2द्गढ्डष्ड्डह्यह्ल.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ

शिक्षक पर्व वेबपेज लिंक- द्धह्लह्लश्चह्य://द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ.द्दश्र1.द्बठ्ठ/ह्यद्धद्बद्मह्यद्धड्डद्मश्चड्डह्म1

Posted By: Inextlive