शूरवीर योद्धा और बेहतरीन पायलट विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. रविवार को न्यू आगरा स्थित कम्युनिटी हॉल में उनको श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. यहां पर जनपदभर से आए लोगों की भीड़ उमड़ी तो दूसरी ओर शहर के जनप्रतिनिधि व संस्थाओं के लोगों ने शूरवीर को श्रद्धांजलि अर्पित की.

आगरा(ब्यूरो) .पृथ्वी सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रद्धांजलि सभा मे पहुंचे। उन्होंंने कहा कि पृथ्वी बेस्ट पायलट थे, सीडीएस ने उन्हें अपना हेलीकॉप्टर उड़ाने के लिए चुना। मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पृथ्वी सिंह के परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने शूरवीर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की।

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल ने पृथ्वी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा- बड़े शौक से सुन रहा था जमाना, तुम ही सो गए दास्तान कहते-कहते। उन्होंने कहा कि शहर ने अब तक ऐसी अंतिम यात्रा नहीं देखी, जैसी पृथ्वी की अंतिम यात्रा थी। इसमें पूरा शहर उमड़ा हुआ था। ये राष्ट्र और सैनिकों के लिए आमजन का प्रेम और सम्मान है। उन्होंने कहा कि हम पृथ्वी के परिवार के साथ तेरह दिनों के लिए नहीं हैैं। हम हमेशा पृथ्वी के परिवार के संग है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि पृथ्वी के बलिदान को उचित सम्मान मिले और उनके परिवार को कोई परेशानी न हो।

हम सबकी यादों में जिंदा रहोगो पृथ्वी सिंह- योगेन्द्र उपाध्याय

विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए कहा- मौत भी तुमको खामोश न कर सकी, बरसों तुम हम सबकी यादों में जिंदा रहोगे। विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाह ने कहा कि पृथ्वी सिंह जाबांज पायलट थे। उनका जाना बहुत बड़ी क्षति है। एत्मादपुर से विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि पृथ्वी के परिवार के हमारे पुराने संबध है। वे शहर और देश के युवाओं के लिए रोल मॉडल हैैं। मेयर नवीन जैन ने व्यस्त होने के चलते पृथ्वी को श्रद्धांजलि देने के लिए अपना पत्र भेजा। श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर के महंत योगेश पुरी, शांति दूत बंटी ग्रोवर, ब्रह्मïाकुमारी संस्था की ममता, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह कुशवाह सहित कई लोगों ने विंग कमांडर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा में परिवार की ओर से पृथ्वी के पिता सुरेन्द्र सिंह चौहान, मां सुशीला चौहान, पत्नी कामिनी सिंह, बेटी आराध्या चौहान, बेटा अभिराज सिंह चौहान, चाचा राजेंद्र सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह चौहान, मोहन सिंह चौहान, वीरेन्द्र सिंह चौहान, रंजीत सिंह चौहान, यशपाल सिंह चौहान मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive