- वसूली की तरह से पेयजल आपूर्ति के टारगेट भी दिए जाएं

- कई इलाकों में अभी नहीं पहुंच रहा पानी

- आवास विकास समेत कई स्थानों पर गंदे पानी की आपूर्ति

आगरा। शहर के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन तक नहीं है, फिर जलकल विभाग का वाटर टैक्स वसूली पर पूरा जोर है। इसके लिए 12 अभियंताओं को वाटर टैक्स वसूलने के लिए टारगेट दिए गए हैं। वाटर टैक्स वसूली में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बड़ा सवाल ये है कि जिस प्रकार से वाटर टैक्स वसूलने के लिए टारगेट दिए जाते हैं। ठीक उसी प्रकार से इलाकों में पेयजल आपूर्ति के लिए भी टारगेट दिए जाएं। इससे लोगों को पानी नसीब हो सके।

पाइपलाइन न होने के बाद भी वाटर टैक्स वसूली का टारगेट

शहर के 100 वार्डो में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन न होने के बाद भी जलकल विभाग द्वारा अपने अधिशासी अभियंताओं को वाटर टैक्स वसूली का टारगेट दिया गया है। बता दें कि जलकल विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 1200 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अक्टूबर 2019 तक लक्ष्य के अनुरूप 50 फीसदी अर्थात 33.42 फीसदी की वसूली हो पाई है। सिटी में तीन दर्जन से ज्यादा कॉलोनियां ऐसी हैं, जहां पर पाइपलाइन नहीं है। ये कॉलोनियों एडीए द्वारा एप्रूव्ड हैं। कालिन्दी बिहार की कई कॉलोनियों में पाइपलाइन नहीं है। राजामंडी के कई इलाकों में पाइपलाइन होने के बाद भी पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है। इसके अलावा मोहनपुरा, कुतलूपुर, शोभानगर, सती नगर में आज भी पेयजल की समस्या बरकरार बनी हुई है।

ये है पेयजल आपूर्ति का शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर

शहर के 100 वार्डो में से केवल 18 वार्ड ही फुल कवर्ड हैं। 55 वार्ड ऐसे हैं, जहां आंशिक रूप से जर्जर पाइप लाइन के माध्यम ये पेयजल आपूर्ति की जाती है। इसमें 27 वार्ड ऐसे हैं। जहां पाइपलाइन ही नहीं है। इसमें फ‌र्स्ट जोन में 46 वार्ड सेकेंड जोन लोहामंडी में 26 वार्ड और ताजगंज जोन में 28 वार्ड हैं। इस प्रकार नगर निगम क्षेत्र में 100 वार्ड हैं।

सिकंदरा जल शोधन क्षेत्र से आपूर्ति

नरीपुरा क्षेत्र: नरीपुरा, अजीत नगर, बारह खंभा, मुस्तफा क्वार्टर, सोहल्ला आदि क्षेत्र में पेयजल वितरण के लिए कोई इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध नहीं है।

लोहामंडी: लोहामंडी के राजनगर, अशोक नगर, कंस गेट, अहीर पाड़ा घास की मंडी में गंगाजल वितरण के लिए कोई इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध नहीं है।

इनको दिए गए उपभोक्ताओं की संख्या अक्टूबर की वसूली का प्रतिशत

राजेन्द्र सिरोही 4888 31.92

रजनीश शर्मा 3900 34.30

रमेश चंद्र 4450 28.27

हनुमान पाण्डे 3376 26.98

वीरी सिंह 3277 28.81

सुनील राकेश 4813 18.57

पंकज सारस्वत 4386 17.00

शिव प्रसाद 6888 12.81

रेशमपाल 4805 15.22

सुरेन्द्र चौधरी 4011 9.83

श्री निवास अग्रवाल 3974 16.44

महेश 3974 7.78

------------------------

तीन महीने की वसूली पर एक नजर

महीना 2018-19 2019-20 विगत वर्षो से अंतर

अगस्त 37.85 27.30 10.55

सितम्बर 41.59 35.24 06.35

अक्टूबर 41.54 29.22 12.32

------------------------------------------------

धनराशि लाख रुपये में

जहां पर पेयजल आपूर्ति की जा रही है। वहां से वाटर टैक्स लिया जा रहा है। इसके लिए सभी को टारगेट दिए गए हैं। जहां पेयजल आपूर्ति नहीं है, वहां से कोई टैक्स नहीं लिया गया है।

आरएस यादव, जीएम जलकल

Posted By: Inextlive