सड़कों पर खूब रही चहल-पहल, बेरोक-टोक आवाजाही, तमाम दुकानें खुलीं

जागरण संवाददाता, आगरा: 55 घंटे की बंदी के बावजूद शहर में खूब चहल-पहल रही। सड़कों पर बेरोक-टोक आवाजाही रही। मुख्य बाजारों को छोड़, गली-मोहल्ले में अधिकांश दुकानें खुलीं। रक्षाबंधन को लेकर लोगों ने खूब खरीदारी भी की।

शासन के आदेश पर सप्ताह में दो दिवसीय बंदी की व्यवस्था लागू की गई है। शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक बाजार, मंडी, प्रतिष्ठान, कार्यालय सभी बंद रहेंगे। सिर्फ आवश्यक सेवाएं ही सुचारु रहेंगी और इससे जुड़े लोग ही आ जा सकेंगे। जनसामान्य के लिए आवागमन प्रतिबंधित है। रविवार को ऐसा नजर नहीं आया। राखी और मिठाई की दुकानों के साथ-साथ गली-मोहल्लों में परचून की दुकानें भी खुलीं। लोग खरीदारी करने निकले। बोदला, रामनगर की पुलिया, रामबाग, राजपुर चुंगी, आवास विकास आदि स्थानों पर चहल-पहल रही। सड़कों पर लगा ही नहीं कि जनसामान्य के लिए आवागमन प्रतिबंधित है। बंदी के बावजूद ¨जदगी थमी नहीं। इस बीच सब्जी, फल, दवा, दूध की आपूर्ति पूर्व तरह से आपूर्ति हुई। कई कालोनियों और मोहल्लों में लोगों के जमघट दिखे। रिक्शा और ऑटो भी सड़कों पर दौड़े।

Posted By: Inextlive