आगरा : जिले के नए नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने मंगलवार को फतेहपुरसीकरी थाना, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास सहित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए। वहीं दोपहर बाद विकास भवन में कोविड की रोकथाम सहित अन्य योजनाओं की बैठक में समीक्षा की। कोविड प्रोटोकाल के पालन पर जोर दिया। मास्क पहनने और दो गज की दूरी का पालन करना जरूरी बताया।

जल निगम के प्रबंध निदेशक और नोडल अधिकारी अनिल कुमार सबसे पहले फतेहपुरसीकरी थाने में पहुंचे। निर्माणाधीन हास्टल और विवेचना कक्ष का निरीक्षण किया। तकनीकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा। महिला हेल्प डेस्क और महिला सहायता कक्ष के निरीक्षण में रजिस्टर की जांच की। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने पर जोर दिया फिर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की जांच की। महुअर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ न मिलने की शिकायत की। नोडल अधिकारी ने रोजगार मिलने को लेकर सवाल पूछा तो ग्रामीणों ने बताया कि लाकडाउन के बाद भी रोजगार मिल रहा है। नोडल अधिकारी ने बीस हैंडपंपों के सत्यापन के आदेश सीडीओ को दिए। विकास भवन में नोडल अधिकारी ने जल जीवन मिशन योजना सहित अन्य की समीक्षा की। नोडल अधिकारी ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का ठीक तरीके से प्रचार कराने पर जोर दिया। डीएम प्रभु एन। सिंह, नगरायुक्त निखिल टीकाराम, सीडीओ जे। रीभा, एडीए उपाध्यक्ष डा। राजेंद्र पैंसिया मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive