- सभी ब्लॉकों में एक-एक एआरओ भी नियुक्त, 15 एआरओ व 5 आरओ रिजर्व में रखे गए

आगरा। पंचायत उपचुनाव के लिए तीन जून से नामांकन पत्र मिलेंगे। जिले के सभी 15 ब्लॉक कार्यालयों पर कार्यावधि में इनकी बिक्री होगी। नामांकन पत्र जमा करने के लिए उम्मीदवारों के पास सिर्फ एक ही दिन होगा। वह छह जून को ब्लॉक कार्यालयों पर ही अपने नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) प्रभु एन। सिंह ने सभी ब्लॉकों पर एक-एक रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) नियुक्त कर दिए हैं। इसके साथ ही सभी आरओ के साथ एक-एक असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) को लगाया गया है।

5 आरओ रिजर्व में रखे गए

उपचुनाव के तहत जिले में 2236 ग्राम पंचायत सदस्य, चार प्रधान और तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव होना है। इन सभी पदों के लिए संबंधित ब्लॉक कार्यालयों से ही नामांकन पत्र मिलेंगे। ब्लॉक में निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए आरओ और एआरओ को लगाया गया है। प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक एआरओ को रिजर्व में रखा गया है। यानि 15 ब्लॉक के लिए 15 एआरओ रिजर्व में रहेंगे। पांच आरओ भी रिजर्व में रखे गए हैं। दरअसल, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कई एआरओ को तबीयत खराब हो गई थी। उनके स्थान पर दूसरे एआरओ की ड्यूटी लगाई गई थी। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार छह जून को नामांकन प्रक्रिया होगी। सात जून को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 12 जून को मतदान होगा और 14 जून को मतगणना। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी निर्मला फौजदार के अनुसार कोई भी उम्मीदवार तीन जून से कार्यावधि में ब्लॉक कार्यालयों से नामांकन पत्र ले सकता है। इसके लिए उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

Posted By: Inextlive