नगर निगम की टीम ने चलाया चे¨कग अभियान, एंटी लार्वा का हुआ छिड़काव

आगरा: नगर निगम की टीम ने गुरुवार को कमला नगर, जयपुर हाउस, ताजगंज, लोहामंडी, बाग फरजाना, बोदला, दयालबाग क्षेत्रों में विशेष चे¨कग अभियान चलाया। कूलर के पानी में लार्वा मिलने पर 51 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया। यह नोटिस नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 390 (1)/398/407/467 के तहत किया गया। भवन स्वामियों को चौबीस घंटे के भीतर पानी को बदलने के लिए कहा गया। नगरायुक्त निखिल टीकाराम ने बताया कि डेंगू बुखार एडीज मच्छर के काटने से आता है। यह मच्छर साफ पानी में रहता है। ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि घर के बाहर पानी न जमा होने दें। छत में पुराने टायर में पानी जमा न होने दें। वहीं नगर निगम की टीम ने एंटी लार्वा का शहर में छिड़काव किया।

Posted By: Inextlive