ओमिक्रोन को लेकर अलर्ट हुआ स्वास्थ विभाग फोकस सैैंपलिंग अभियान का किया गया आगाज ऑटो-ड्राइवर शॉपिंग मॉल से सैंपल हो रहे कलेक्ट स्कूल्स में टीचर और स्टाफ की भी कोरोना जांच.

आगरा(ब्यूरो) ओमिक्रोन का संक्रमण देश में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। ताजनगरी में इसकी रोकथाम के लिए फोकस सैैंपलिंग अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत रोजमर्रा के जीवन में नए लोगों से मिलने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम फोकस सैैंपलिंग अभियान में स्कूलों में टीचर्स और स्टाफ, टेंपो, रिक्शा ड्राइवर्स, नर्सिंग होम में नर्सिंग स्टाफ आदि की कोविड जांच कर रही है।

रोस्टर बनाकर कराई जा रही सैंपलिंग
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जनपद में सैैंपलिंग बढ़ा दी गई है और फोकस सैैंपलिंग अभियान की शुरूआत कर दी गई है। इसके लिए रोस्टर बनाकर रोजाना सैैंपल लिए जा रहे हैैं और इनकी जांच की जा रही है। कोविड सैैंपलिंग के नोडल अधिकारी डॉ। आरसी माथुर ने बताया कि फोकस सैैंपलिंग अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम तय रोस्टर के हिसाब से जाती है और सैैंपलिंग कर रही है। ये अभियान पूरे दिसंबर चलेगा।
यहां होगी फोकस सैंपलिंग

बस स्टैंड,
- बस स्टैैंड पर, टेंपो-रिक्शा चालक, बस ड्राइवर, कंडक्टर की जांच
- स्कूल्स और कॉलेजों में जाकर टीचर्स, स्टाफ और स्टूडेंट्स की जांच
- प्राइवेट व सरकारी हॉस्पिटल्स में नर्सिंग स्टाफ, केमिस्ट की जांच
- होटल, रेस्टोरेंट और डिलीवरी ब्वॉयज की जांच
- शॉपिंग मॉल्स में सिक्योरिटी स्टाफ, लिफ्ट ऑपरेटर, दुकान मालिकों, स्टाफ की जांच
- जेल, बाल सुधार ग्रह, बालिका सुधार ग्रह, संप्रेक्षण ग्रह, नारी निकेतन, ओल्ड एज होम में रहने वाले लोगों की जांच
- सरकारी विभागों के ऑफिस में अधिकारी व कर्मचारियों की जांच


कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए फोकस सैैंपलिंग अभियान शुरू किया गया है। इसमें ऑफिसों, मॉल्स इत्यादि में रोस्टर बनाकर सैैंपलिंग की जा रही है।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
जनपद में हो रही कोविड सैैंपलिंग
रविवार- 5829
शनिवार- 6749
शुक्रवार- 5684
गुरुवार- 7283
बुधवार- 5903

कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन
सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि ओमिक्रोन कोरोना वायरस का ही एक वेरिएंट है। इससे बचाव के लिए भी कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करना जरूरी है। इसलिए सभी लोग नियमित रूप से मास्क पहनें, सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का पालन करें और हाथों को नियमित तौर पर सेनेटाइजर या साबुन-पानी से साफ करते रहें।

वैक्सीनेशन में न करें देरी
सीएमओ ने कहा कि जिन लोगों ने अब तक अपना कोविड टीकाकरण नहीं कराया है, वे जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करा लें। जिनकी दूसरी डोज लगना बाकी रह गया है, वे अपने समय रहते दूसरी डोज लगवा लें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण की दोनों डोज लगवाना जरूरी है। इसलिए अपना पूर्ण टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि जनपद में 600 से अधिक केंद्रों पर रोजाना टीकाकरण किया जा रहा है। किसी भी केंद्र पर जाकर अपने टीका लगवा सकते हैं।

बाहर से आएं तो दें जानकारी
सीएमओ ने कहा कि जो लोग विदेश यात्रा करके आ रहे हैं, वे स्वेच्छा से कुछ दिन के लिए क्वारंटीन हो जाएं। जिम्मेदार नागरिक की तरह सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें और विदेश से आने वाले लोग अपनी यात्रा को छिपाने से बचें। हो सकता है कि उनमें बीमारी के लक्षण न हों, लेकिन यदि वे संक्रमित होंगे तो दूसरे लोगों को संक्रमित कर सकते हैं।

इन नियमों का करें पालन
- मास्क का उपयोग करें
- सार्वजनिक स्थान पर शारीरिक दूरी का पालन करें
- हाथों को सेनेटाइजर या साबुन-पानी से साफ करते रहें
- अपना कोविड टीकाकरण समय से पूर्ण कराएं

Posted By: Inextlive