मौजा बाईंपुर मौजा सिकंदरा वहिस्ताबाद में कुछ लोगों ने करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन बेच डाली. इस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जिले की एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स ने बैठक कर इनको भू-माफिया घोषित कर दिया है. जिले में 38 से भू-माफिया 44 हो गए हैं.

आगरा : डीएम ने बताया कि भू माफिया और उनके परिवार के सदस्य जमीनों का क्रय-विक्रय नहीं कर सकेंगे। इसके लिए संबंधित उप निबंधक और पुलिस के अफसरों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें एसएसपी सुधीर कुमार, एडीएम प्रशासन एके ङ्क्षसह आदि मौजूद रहे।

इन्हें घोषित किया गया भू माफिया
- सुरेंद्र ङ्क्षसह, अहीरपाड़ा
- बृजेश कुमार, बाईंपुर
- निरंजन कुमार, नौफरी
- कपूरा, नौफरी
- प्रवेंद्र कुमार, नौफरी
- नरेंद्र ङ्क्षसह, जागेश्वर नगर, नगला पदी

विधिक कार्रवाई के बाद इन्हें जल्द घोषित किया जाएगा भू माफिया
- सुशील गोयल, दिल्ली गेट
- सचिन ङ्क्षसह, फतेहाबाद रोड
- राजेंद्र ङ्क्षसह, मुकंद विहार, ताजगंज
- मुनेश कुमार, मनौरा, एटा
- हरेश कुमार, मुकंद विहार, ताजगंज

विभागीय संपत्तियों का आडिट कराएं सभी अफसर
डीएम ने नगरायुक्त, एडीए उपाध्यक्ष, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, डीएफओ, अधिशासी अभियंता ङ्क्षसचाई विभाग सहित अन्य विभाग के अफसरों को आदेश जारी किया है। जल्द ही विभागीय संपत्तियों का ऑडिट कराया जाए।

सुशील पर पहले से ही दर्ज है मुकदमा शास्त्रीपुरम आवासीय योजना की जमीन बेचने पर चार माह पूर्व एडीए अफसरों ने सुशील गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जमीन पर 125 मकान बिना नक्शा पास कराए बन गए हैं। जिनमें एक में तो डिग्री कॉलेज भी संचालित है।

Posted By: Inextlive