आगरा: एसएन मेडिकल कालेज में सोमवार को मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। यहां ओपीडी में पर्चे बनवाने, डाक्टर से परामर्श लेने के बाद दवा लेने में तीन घंटे लग गए। मगर, पर्चे पर लिखी चार दवाओं में से एक ही दवा मिली। महंगी दवाएं बाजार से खरीदने के लिए कह दिया गया।

एसएन मेडिकल कालेज में 60 तरह की दवाएं ही उपलब्ध हैं। अधिकांश मरीजों को बाजार से दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं। ऐसे में मरीजों की संख्या भी अधिक रही, 765 मरीज परामर्श लेने के लिए पहुंचे। यहां सामान्य दिनों में 500 से 600 मरीज ओपीडी में आते हैं। इससे मरीजों को परेशानी हुई। वहीं, जिला अस्पताल में भी मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। यहां भी सामान्य दिनों से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचे। प्राचार्य डा। संजय काला ने बताया कि ओपीडी में दवाओं की उपलब्धता बढ़ाने के लिए बजट मांगा गया है। जल्द ही दवाएं आ जाएंगी, इसके बाद मरीजों को परेशानी नहीं होगी।

मरीजों की लंबी लाइन, 11.30 बजे गेट कर दिया बंद

एसएन की ओपीडी में सोमवार सुबह से लंबी लाइन लग गई। ऐसे में दोपहर 11.30 बजे गेट बंद कर दिया, करीब 20 मिनट बाद गेट खोला गया। इससे गेट पर भी मरीजों की लाइन लग गई।

पहले पर्चे की लाइन में लगना पड़ा, इसके बाद दवा की लाइन में लगे। तीन घंटे लाइन में लगने के बाद एक ही दवा मिली है।

अंकित, राजा की मंडी

पर्चे पर लिखी दवा नहीं मिली है, बाजार से दवाएं खरीदने के लिए कह दिया गया है। बाजार की दवाएं महंगी हैं।

सुमित, रुनकता

कई दिन से कान में दर्द हो रहा है, एक ही दवा मिली है, कान में डालने वाली ड्राप भी नहीं मिली है।

शांति, सेंट जोंस

पत्नी का इलाज कराना है, आयुष्मान कार्ड है लेकिन कोई जानकारी नहीं दे रहा है। सुबह से इलाज के लिए इधर उधर भटक रहे हैं।

¨पटू, धूलियागंज

Posted By: Inextlive