AGRA: सेंट्रल गवर्नमेंट के प्रोजेक्ट के तहत मेडिकल कॉलेज में कॉलेज आफ नर्सिंग खुलने जा रहा है. इसके इंस्पेक्शन के लिए फ्राइडे को गवर्नमेंट आफ इंडिया के मेम्बर्स और डीजीएमई मेडिकल कॉलेज पहुंचे. अगस्त तक कॉलेज खुलने की संभावना है. इसी दौरान अपनी प्रॉब्लम्स बताने के लिए नर्सिंग स्टाफ ने डीजीएमई का घेराव कर लिया.


किया इंस्पेक्शन फ्राइडे को मेडिकल कॉलेज में दिल्ली और लखनऊ से डॉ। भार्गवी, डॉ। रवि आनंद, डॉ। बुलबुल सूद, डॉ। विनीत और डॉ। डीके सिंह पहुंचे। उनके साथ डीजीएमई डॉ। सौदान सिंह भी इंस्पेक्शन में शामिल रहे। प्रिंसीपल के मुताबिक अगस्त तक कॉलेज आफ नर्सिंग शुरू हो जाएगा। इसके लिए गवर्नमेंट की ओर से फैकल्टी का अप्वॉइमेंट किया जाएगा। इसके साथ ही यूनीवर्सिटी से मान्यता भी कॉलेज को मिलेगी। इसके लिए सभी टीम ने सभी डॉक्युमेंट्स चेक किए और बिल्डिंग का इंस्पेक्शन किया।किया घेराव
अपनी प्रॉब्लम्स बताने और एसीपी की मांग करने के लिए नर्सिंग स्टाफ ने डीजीएमई डॉ। सौदान सिंह को घेर लिया। पानी की कमी के बारे में सबसे पहले डॉ। सिंह को बताया गया। वहीं नर्सिंग स्टाफ अपनी एसीपी की मांग कर रही थीं। इस पर डीजीएमई ने बताया कि शासनादेश के मुताबिक बजट आने पर सभी को एसीपी मिल जाएगा। सिस्टर इंचार्ज डीबी लाल के ट्रांसफर पर उन्होंने कहा कि यह कॉलेज का एडमिनिस्ट्रेटिव मामला है इसमें कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस दौरान प्रिंसीपल डॉ। एनसी प्रजापति उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive