फिरोजाबाद: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के बैनर तले शनिवार को हुई मीटिंग में मांगों को लेकर आन्दोलन की चेतावनी दी। एसएन विद्युत उपकेन्द्र पर अध्यक्ष अहमद हुसैन की अध्यक्षता में हुई मासिक मीटिंग में कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई।

राजस्व कार्य का बहिष्कार

मीटिंग में तय किया गया कि विद्युत आपूर्ति को व्यवस्थित बनाए राने को छोड़कर राजस्व से संबंधित कोई कार्य नहीं किया जाएगा। मीटिंग में कहा कि सरकार की मशां की अनुरूप विद्युत उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूíत मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही रात में विभाग का काम करने हेतु सुरक्षा गार्ड, सरकारी गाडी उपलध कराई जाए। अन्यथा की स्थिति में रात में कोई काम नही किया जायेगा। अवर अभियंताओं ने अपने छठवें एवं सातवें वेतन आयोग के एरियर को अभी तक नहीं प्राप्त होने पर की नाराजगी जताई। सीपीएफ स्लिप के समय पर ना मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया। इसके साथ ही एक सप्ताह में एरियर की अदायगी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी दी। वरिष्ठ अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समीक्षा बैठक में उपस्थित रहने के लिए प्रत्येक विद्युत उपकेंद्र पर नेट कनेक्टिविटी की मांग की है। मानकों के अनुरूप प्रत्येक विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता एवं काíमकों की भर्ती की मांग की है। मीटिंग में अनुज भारद्वाज, धर्मेंद्र राजपूत, महेश प्रभाकर, उपखंड अधिकारी निजामुद्दीन, उदयवीर सिंह, दशरथ सिंह, अवर अभियंता डीके वर्मा, अवनीश कुमार, अमित कुमार, अभिषेक बबलू, गौतम तुलसी यादव, स्वतंत्र यादव, अरविंद यादव, देवेन्द्र कुमार बघेल, धर्मेन्द्र बघेल के अलावा अन्य मौजूद रहें।

Posted By: Inextlive