आगरा। शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए अधिकारियों को फील्ड पर उतारा गया है। उसका असर दिखने लगा है। वार्डो में सफाई कर्मियों की कमी सामने आ रही है और सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो रही है।

नगर निगम के 10 अधिकारी हर दिन वार्डो की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। 23 अप्रैल को निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मियों की कमी सामने आई। हर वार्ड में दो से तीन कर्मी अनुपस्थित मिला। वहीं कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था भी गड़बड़ मिली। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने वार्ड की रिपोर्ट तैयार करके नगर आयुक्त अरुण प्रकाश को सौंपी। नगर आयुक्त ने रिपोर्ट के आधार पर 33 सफाई कर्मियों का एक दिन वेतन काटने और एक सफाई निरीक्षक को नोटिस जारी कर दिया है।

33 कर्मियों का वेतन काटा

23 अप्रैल को 10 वार्डो में कुल 33 स्थायी और आउटसोर्स कर्मी नदारद मिले। इसमें 14 स्थायीकर्मी और 19 आउटसोर्स कर्मी अनुपस्थित मिले। इन सभी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया है। इसके साथ ही वार्ड-77 की सफाई व्यवस्था खराब होने पर सफाई निरीक्षण प्रकाश सिंह को नोटिस भेजकर 3 दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

Posted By: Inextlive