-परिजनों ने शवों का नहीं कराया पोस्टमार्टम

आगरा: शमसाबाद के गांव महरमपुर में दो लोग की मौत की सूचना पर अफसर दौड़ पड़े। गांव में एक 60 वर्षीय शख्स और 28 वर्षीय युवा की मौत हुई थी। मगर, परिजनों ने शराब पीने से मौत होने से इनकार कर दिया। परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया।

112 पर मिली जानकारी

बुधवार को किसी ने 112 पर फोन कर महरमपुर गांव ने भगवान सिंह (60 वर्ष) की शराब पीने से मौत की सूचना दी। एसडीएम फतेहाबाद राजेश कुमार जायसवाल फोर्स के साथ गांव पहुंचे तो भगवान सिंह के स्वजन ने मौत बीमारी से होना बताया। एसडीएम ने पोस्टमार्टम कराने की कहा तो मना कर दिया। इस बीच पुलिस को गांव के ही अशोक(28 वर्ष) पुत्र पूरन की मौत की सूचना मिली। एसडीएम अशोक मृतक के घर पहुंचे तो परिवार के लोगों ने मंगलवार रात मौत होने की बात कही। पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पुलिस को लिखकर दिया कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते।

जांच को भेजे जाएंगे बिसरा

शराब पीने से अब तक 10 मौत होने का मामला सामने आया है। मगर, पोस्टमार्टम सिर्फ छह के शव का ही कराया गया है। बिसरा जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजे जाएंगे।

Posted By: Inextlive