होटल में स्टे कर रहे विदेशियों का डाटा किया जाएगा इकट्ठा हेल्प लाइन नंबर 0562-2600412 किया जारी.

आगरा (ब्यूरो)। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर आगरा में भी अलर्ट जारी हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही आगरा में आ रहे विदेशियों का डाटा भी इकट्ठा किया जा रहा है और उनकी कोरोना जांच की जाएगी।

होटल संचालकों को दिया लिंक
बोत्सवाना, हांगकांग, साउथ अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (बी.1.1.529 ) मिलने के बाद खलबली मची हुई है। आगरा का स्वास्थ्य विभाग भी इसको लेकर मुस्तैद हो गया है। सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि होटल संचालकों को एक ङ्क्षलक दिया जा रहा है, इस पर वे विदेशी नागरिकों का ब्योरा दर्ज करेंगे। रैपिड रिस्पॉन्स टीम इनके सैंपल लेगी। साथ ही हॉस्पिटल में कोई विदेशी नागरिक भर्ती है तो उसकी जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग इकट्ठा करेगा।


पौलेंड से लौटे कोरोना संक्रमित संपर्क आए लोगों का दोबारा लिया जाएगा सैैंपल

पोलैैंड से लौटे कोरोना संक्रमित के 20 नवंबर को जीनोम सीक्वेंङ्क्षसग के लिए भेजे गए सैंपल की अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। खंदारी स्थित आवास में उनका इलाज चल रहा है। उनके और संपर्क में आए लोगों के दोबारा सैंपल लिए जाएंगे।

------
इस तरह रखी जाएगी नजर
- विदेशी नागरिकों ने आठ दिन पूर्व आरटीपीसीआर की जांच कराई है तो दोबारा सैंपल लिए जाएंगे
- विदेशी नागरिकों का वैक्सीन का रिकॉर्ड चेक किया जाएगा
- विदेशी नागरिकों में लक्षण मिलने पर जांच कराई जाएगी।
ये है हेल्पलाइन नंबर
हेल्प लाइन नंबर 0562-2600412

ओमिक्रॉन वेरिएंट की रोकथाम को लेकर जनपद में आ रहे विदेशियों का डाटा इकट्ठा कर उनकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है। इस पर सूचना दें।
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

Posted By: Inextlive