-54 साल के मरीज की मौत, संक्रमित 103 की हो चुकी है मौत

-बुजुर्ग दंपती के साथ ही एसएन की नर्स संक्रमित, आंकड़ा 2300 पहुंचा

आगरा। कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। वहीं, रविवार को एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर, नर्स सहित 28 नए केस आए हैं। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2300 पहुंच गई है।

आवास विकास कॉलोनी निवासी 54 साल के मरीज का गुर्दा प्रत्यारोपित हुआ था, गुर्दा रोगी का इलाज अपोलो हॉस्पिटल, दिल्ली में चल रहा था। कोरोना संक्रमित होने पर भर्ती किया गया, यहां उनकी मौत हो गई। कोरोना संक्रमित 103 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 38 साल के एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के जूनियर डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसएन की 35 साल की नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, शाहगंज निवासी 64, 54 साल के पति पत्नी, 63 साल के बल्केश्वर, 32 साल के ताजनगरी, 78 साल के मरीज, 38 साल के ब्रज धाम फेज टू, 54 साल के नेहरू नगर, 28 साल ताजगंज, सीएचसी जगनेर में भर्ती 80 साल की महिला, 65 साल के मरीज, 22 साल की धनौली बिचपुरी, 42 साल के बिचपुरी, 50 साल की एत्माददौला, 29 साल की देवरी रोड बुंदूकटरा, 34 साल के लोहामंडी, 34 साल की शिवाजी नगर शाहगंज, 26 साल के सदरवन बिचपुरी, 24 साल के एत्मादपुर निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना के अन्य मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

323 मरीजों का चल रहा इलाज

कोरोना संक्रमित 1892 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब 323 मरीज भर्ती हैं, इनका इलाज चल रहा है।

Posted By: Inextlive