आगरा: महाराजा अग्रसेन सेवा समिति ने रविवार को महाराजा अग्रसेन भवन, लोहामंडी में जन औषधि दिवस समारोह मनाया। जन औषधि केंद्र पर एक्स-रे, पैथोलाजी, सीटी स्कैन, ओटी और ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सेवानिवृत्त चिकित्सकों की सेवाएं लेने का प्रयास किया जा रहा है।

समारोह में मुख्य अतिथि सांसद प्रो। एसपी सिंह बघेल ने कहा कि नकली दवाओं का कारोबार किसी की हत्या करने के समान है। दवा के सस्ता होने का मतलब उसकी क्वालिटी खराब होना नहीं है। आम जनता में फैला यह भ्रम बड़ी कंपनियों की देन है। जन औषधि केंद्रों में उपलब्ध जेनरिक दवाएं न सिर्फ गरीब मरीजों के बेहतर इलाज को संभव कर पा रही हैं, बल्कि रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रही हैं। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के महासचिव डा। बीडी अग्रवाल ने जन औषधि केंद्र का ब्योरा प्रस्तुत किया। मोहनलाल सर्राफ, महावीर प्रसाद मंगल, रामरतन मित्तल, विजय बंसल, सतीश बंसल, सरजू बंसल, मुन्नालाल बंसल, ओमप्रकाश गोयल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

24 घंटे में मिलेगा लाइसेंस

असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग आगरा मंडल डा। अखिलेश कुमार जैन ने बताया कि आगरा मंडल में 52 जन औषधि केंद्र चल रहे हैं। एक जिले में 75 जन औषधि केंद्र बनाने का लक्ष्य है। जन औषधि केंद्र खोलने के इच्छुक व्यक्ति आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्हें 24 घंटे में लाइसेंस दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive