- सरकारी आंकड़ों के अनुसार किसी भी ट्रांसजेंडर का नहीं हुआ वैक्सीनेशन

- जिले में अब तक 10 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

आगरा। ताजनगरी में वैक्सीनेशन का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हर समुदाय और वर्ग को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। युवा बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन करा रहे हैं। लेकिन इस सबके बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। शहर में अब तक किसी भी 'अदर' को वैक्सीन नहीं लगी है।

10 लाख से अधिक का वैक्सीनेशन

जिले में अब तक 10 लाख से अधिक को वैक्सीन लग चुकी है। ये वैक्सीन सिर्फ मेल या तो फिर फीमेल को ही लगी है। कोविड डैशबोर्ड पर पब्लिक जानकारी के अनुसार इनमें से वैक्सीन की कोई डोज भी 'अदर' को नहीं लगी है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो अब तक किसी भी ट्रांसजेंडर को वैक्सीन नहीं लगी है।

सिर्फ मेल और फीमेल को ही लगी वैक्सीन

जिले में अब तक 590879 मेल और 418534 फीमेल को वैक्सीन लगी है। 'अदर' के वैक्सीनेशन के बारे में कोई भी जानकारी शो नहीं होती। जबकि वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करने पर ही पूरी डिटेल फिल करनी होती है। बताना होता है कि आप किस कैटेगिरी में हैं, मेल, फीमेल और अदर।

कुल वैक्सीनेशन

1010003

डोज फ‌र्स्ट

857134

डोज सेकेंड

152869

कोविशील्ड

910272

कोवैक्सिन

99731

18 से 44

507929

45 से 60

297100

60 से ऊपर

204974

मेल-590879

फीमेल-418534

ऑन पेपर अब तक किसी भी ट्रांसजेंडर का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। अगर किसी ने गलत जानकारी देकर वैक्सीनेशन करा लिया हो तो पता नहीं।

डॉ। आरसी पांडेय, सीएमओ

Posted By: Inextlive