- 24 घंटे भी आदेश पर नहीं हो सका अमल

- कोविड प्रोटोकॉल का बना दिया मजाक

आगरा। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए जिला अस्पताल में बिना मास्क के प्रवेश पर रोक 24 घंटे भी नहीं चल सकी। यहां शुक्रवार को स्क्री¨नग डेस्क से कर्मचारी गायब रहे। ऐसे में बिना मास्क के मरीज और तीमारदार जिला अस्पताल पहुंचे, उन्हें रोका नहीं किया।

24 घंटे में आदेश हवा

जिला अस्पताल में गुरुवार को मास्क के बिना प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। मरीज, तीमारदार और कर्मचारियों को भी मास्क के बिना प्रवेश नहीं दिया गया। मगर, 24 घंटे बाद ही मास्क की अनिवार्यता खत्म हो गई। जिला अस्पताल के प्रवेश द्वार पर दोपहर 12:40 बजे स्क्री¨नग डेस्क पर कोई कर्मचारी नहीं था। मरीज और तीमारदार बिना मास्क के जा रहे थे। मरीजों की थर्मल स्क्री¨नग भी नहीं की गई।

मरीजों की रही लंबी लाइन

उधर, ओपीडी कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। यहां भी तमाम मरीज मास्क के बिना लाइन में लगे हुए थे। चर्म रोग विभाग के बाहर सबसे लंबी लाइन लगी हुई थी। बुखार के मरीजों की कोरोना की जांच भी नहीं कराई गई।

एसएन और लेडी लायल में बिना मास्क के जा रहे मरीज

एसएन मेडिकल कॉलेज और लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय में बिना मास्क के मरीज और तीमारदार पहुंच रहे हैं। इन्हें रोका नहीं गया।

संविदा कर्मचारी तैनात किए गए थे, उन्हें नोटिस दिया जाएगा।

डॉ। अशोक अग्रवाल, प्रमुख अधीक्षक, जिला अस्पताल

Posted By: Inextlive