-एसएन को 60 परसेंट दवा यूपीएमएससीएल से मिलेगी

आगरा। सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में अब जल्द ही पेशेंट्स को पूरी दवा मिलना शुरू हो जाएगी। नई व्यवस्था के तहत अब मेडिकल कॉलेज को 60 प्रतिशत दवा उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमएससीएल) की ओर से मिलेंगी, जबकि 40 प्रतिशत दवाएं मेडिकल कॉलेज को ही खरीदनी होंगी।

प्रिंसिपल डॉ। संजय काला ने बताया कि अब सरकार ने फैसला किया है कि अब हमें 60 प्रतिशत दवा यूपीएमएससीएल खरीदकर देगा, हमें केवल 40 प्रतिशत दवाएं खरीदने का हक है। इसके लिए सरकार ने मेडिकल कॉलेज के एकाउंट में एक करोड़ साठ लाख रुपये डाल दिए हैं। मेडिकल कॉर्पोरेशन की ओर से दवाओं की सूची नहीं आई है। दवाओं की सूची आने के बाद हम और दवाओं का ऑर्डर दे देंगे। इससे पेशेंट्स को आसानी से दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी.उन्होंने बताया कि दवाओं का टेंडर अभी हुआ है, अब हमने कंपनियों को बता दिया है कि आपका टेंडर खुल गया है। अब कंपनियों की ओर से दवा की सप्लाई आना शुरू हो जाएगा और पेशेंट्स जल्द को पूरी दवा मिल सकेंगी।

Posted By: Inextlive