आगरा: कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में सोमवार को मुयमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी पवन से मुयमंत्री ने बात की। इससे पवन का चेहरा खिल उठा।

चाय की लगाते हैं स्टॉल

पवन को पीएम स्वनिधि योजना के तहत दस हजार रुपए मिले थे। इससे उन्होंने चाय की दुकान शुरु की। अब उनका रोजगार अच्छा चल रहा है। पवन ने बताया कि मुयमंत्री जी ने मुझसे बात की। उन्होंने मुझसे पूछा कि आपने स्वनिधि योजना से क्या किया। इसके बाद उन्होंने मुझसे डिजिटल पेमेंट के माध्यम से जुड़ने के लिए कहा। पवन ने बताया कि अब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ जल्द मिलने वाला है। पवन ने कहा कि मुयमंत्री जी ने हम जैसे स्ट्रीट वेंडर्स से बात की और हालचाल जाना। वे इससे काफी खुश हैं। कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभाíथयों को संपूर्ण उत्तर प्रदेश में मुयमंत्री द्वारा 2 लाख 853 लाभाíथयों को 1341.17 करोड़ रुपए हस्तांतरित किया गया। इसमें जनपद आगरा में 85.307 करोड़ रुपए हस्तांतरित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व पी एम स्वनिधि योजना के 100 से अधिक लाभार्थी उपस्थित रहे। संवाद कार्यक्रम में राज्यमंत्री समाज कल्याण डॉ। जीएस धर्मेश, राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल व डीएम प्रभु एन सिंह, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, मुनीश राज स्वरूप उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive