फॉग्सी द फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिकल एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की एनीमिया नेशनल राइड नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन यात्रा बुधवार को आगरा पहुंची. एसएन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कैंप लगाया गया. महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी सेमिनार हुआ. आगरा ऑब्स एंड गायनी सोसायटी ने उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में यात्रा का अभिनंदन किया.


आगरा(ब्यूरो)। फॉग्सी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ। ह्षिकेश डी पाई ने बताया कि इस अभियान की शुरूआत 28 नवंबर को ऋषिकेश से की गई थी। यह यात्रा पांच जनवरी को कोलकाता में समाप्त होगी। यह यात्रा कुल 05 राज्यों में 20 से अधिक शहरों से होकर गुजरेगी। इसका उद्देश्य देश में एनीमिया की रोकथाम और उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। चीफ गेस्ट देविका देवेंद्र एस ने कहा कि विगत 20 वर्षों से निरंतर वे समाज के शोषित वर्ग के बीच काम कर रही हैं। ये वो वर्ग है जो एनीमिया का सबसे अधिक सामना करता है क्योंकि गरीबी और तंगहाली की वजह से सही पोषण नहीं मिल पाता। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। प्रशांत गुप्ता ने कहा कि यह सामाजिक क्षेत्र का एक महाअभियान है। जिला महिला अस्पताल के एसआईसी डॉ। पंकज अग्रवाल ने जन जागरण गोष्ठी में लोगों के सवालों के उत्तर दिए।


एक्सपर्ट ने दी राय

आगरा ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी (एजीओएस) की अध्यक्ष डॉ। सुषमा गुप्ता और सचिव डॉ। पूनम यादव ने बताया कि यह नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन यात्रा राष्ट्र स्तर की मुहिम है जो एनीमिया मुक्त भारत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान फॉग्सी की पूर्व अध्यक्ष डॉ। जयदीप मल्होत्रा, एओजीएस के पूर्व अध्यक्ष डॉ। अनुपम गुप्ता, फॉग्सी यंग टेलेंट कमेटी की चेयरपर्सन डॉ। नीहारिका मल्होत्रा, फॉग्सी के पूर्व अध्यक्ष डॉ। नरेंद्र मल्होत्रा, एसएन के स्त्री रोग विभाग की डॉ। सरोज सिंह ने वक्तव्य दिए। इस दौरान वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ। वरूण सरकार को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

Posted By: Inextlive