आगरा : अखिल ¨हदू महासभा ने दहतोरा में आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान धार्मिक स्थल पर की गई कार्रवाई का विरोध किया है। महासभा से जुड़े सदस्यों ने गुरुवार को एडीए पर विरोध प्रदर्शन भी किया। एडीए उपाध्यक्ष के नाम दिए गए ज्ञापन में महासभा की ओर से धार्मिक स्थल के निर्माण की मांग की गई है। साथ ही धार्मिक स्थल पर कार्रवाई का आदेश देने वाले अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है। इस दौरान महासभा के महानगर अध्यक्ष मनीष पंडित, जिलाध्यक्ष रौनक ठाकुर, धर्मेंद्र पंडित, शंकर श्रीवास्तव, सुनील कुमार, अजय तोमर आदि मौजूद थे। वहीं, एडीए उपाध्यक्ष डॉ। राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि मंदिर नहीं तोड़ा गया है। मौके पर मंदिर मौजूद है। एक रूम बनाकर जो अवैध निर्माण किया गया था, उसे ढहाया गया है।

Posted By: Inextlive