आगरा। कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परेशान करने वाले पांच लपकों को आरपीएफ ने पकड़ा है। ये प्लेटफार्म पर पहुंचकर यात्रियों को अपने साथ ले जाने के लिए खींचतान कर रहे थे। कैंट रेलवे स्टेशन पर लपके सुबह से सक्रिय हो जाते हैं। भोपाल शताब्दी, गतिमान और ताज एक्सप्रेस ट्रेन से पर्यटक यहां आते हैं। ऐसे में पर्यटकों को अपने साथ ले जाने के लिए ये लपके पहले से ही प्लेटफार्म पर पहुंच जाते हैं। मंगलवार को सुबह जब ताज एक्सप्रेस ट्रेन आई तो यह प्लेटफार्म पर सक्रिय थे। यात्रियों को अपने साथ ले जाने के लिए आपस में खींचतान कर रहे थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि स्टेशन से पांच लपकों को पकड़ा गया है। रेलवे एक्ट के तहत इन पर कार्रवाई की जा रही है।

अवैध वेंडर भी पकडे़

ट्रेनों में अवैध रूप से चलने वाले वेंडरों के खिलाफ भी आरपीएफ ने धरपकड़ अभियान चलाया है। तीन दिन में 14 लपके और अवैध वेंडरों को पकड़ा गया है। इसके अलावा 15 अगस्त के मद्देनजर स्टेशन पर सुरक्षा और चे¨कग कड़ी कर दी गई है। बिना चे¨कग के किसी भी यात्री को स्टेशन पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। प्रमुख ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

Posted By: Inextlive