- चेकिंग के दौरान कमला नगर पेट्रोल पम्प से पकड़े

- आयकर विभाग की जांच में बैंक का निकला कैश

आगरा। आचार संहिता लगते ही पुलिस चेकिंग तेज हो गई है। सोमवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वैन पकड़ी। इसमें बैंक कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड सवार थे। इनके पास से एक करोड़ 20 लाख रुपये भी मिले। बाद में आयकर विभाग की जांच के बाद सभी को छोड़ दिया।

चेकिंग के दौरान पकड़ा

थाना न्यू आगरा पुलिस व स्टैटिक टीम कमला नगर में दोपहर 12:30 बजे पेट्रोल पम्प के पास चेकिंग कर रही थी। उस दौरान एक कैश वैन वहां से गुजरी। पुलिस ने वैन को रोका। वैन में चालक सहित चार लोग थे। पूछने पर बताया गया की दो एक्सिस बैंक के कर्मचारी एक सुरक्षा गार्ड व एक चालक है। पुलिस ने वैन की तलाशी ली तो उनके पास से एक करोड़ 20 लाख रुपये मिला। पुलिस ने जांच के लिए कैश संबंधी दस्तावेज मांगे, लेकिन कर्मचारी मात्र बैंक का अथॉरिटी लेटर दिखा पाए। पुलिस उन्हें थाने ले आई। आयकर टीम को सूचना दी। बैंक अधिकारी भी पहुंच गए। देर शाम जांच के बाद उन्हें जाने दिया गया। पुलिस का कहना है कि वैन के अंदर रुपये पकड़े जाने पर पूरी जांच के बाद ही छोड़ा जाता है। आचार संहिता लगी हुई है। संभावना रहती है कि कोई कहीं से भी रुपया लाकर यूज कर सकता है। इस संदेह को दूर करने के लिए मामलों को पूरी तरह से देखा जाता है। गड़बड़ होने पर धनराशि सीज कर दी जाती है।

Posted By: Inextlive