-दिल्ली की को¨चग के शिक्षक समेत दो पकड़े, तीन साथियों की तलाश

आगरा: प्रतियोगी परीक्षाओं में साल्वर गैंग के लिए फर्जी प्रवेश पत्र और आधार कार्ड बनाने वाले रैकेट के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनमें से एक दिल्ली में कोचिंग में शिक्षक है।

इंस्पेक्टर सिकंदरा अर¨वद कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात शास्त्रीपुरम के पास से गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने अपने नाम कुलदीप( गांव भरतिया, मथुरा) और भूपेंद्र चाहर(गांव सोनेगा, आगरा) बताए हैं। भूपेंद्र ने बताया कि वह दिल्ली की एक को¨चग में दो साल से शिक्षक है। कुलदीप बेरोजगार है। ये दोनों संगम चाहर(पुरानी सुरक्षा विहार कालोनी रोहता, आगरा), मुरारी (गांव सोनेगा, आगरा) और (आशीष उपाध्याय (मधु नगर, आगरा) के लिए काम करते हैं।

इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपितों से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं। इनके मोबाइल फोन में कई लोगों के प्रवेश पत्र के फोटो मिले हैं। ये साल्वर गैंग के लिए फर्जी प्रवेश पत्र और आधार कार्ड तैयार करते थे। भूपेंद्र से अलग-अलग नाम से बरामद आधार कार्ड पर एक ही व्यक्ति की फोटो थी। कुलदीप और भूपेंद्र को जेल भेज दिया गया।

Posted By: Inextlive