- रैकेट में 12 अन्य सदस्य, करनाल और पानीपत से लाते थे नशीला पदार्थ

- लॉकडाउन से पहले बरेली और शाहजहांपुर से लाते रहे हैं खेप

फीरोजाबाद: पुलिस ने शनिवार रात आधा किलोग्राम हेरोइन और पांच किलोग्राम गांजा सहित तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। ये रैकेट करनाल और पानीपत से नशीला पदार्थ लाता था। हेरोइन की करीब 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है, वहीं गांजा की कीमत 50 हजार रुपये करीब है।

संरक्षणदाताओं के बताए नाम

एसएसपी अजय कुमार पांडे ने रविवार को बताया कि पकड़े गए तस्कर का नाम मुहम्मद जाबिर निवासी गालिब नगर, थाना रसूलपुर है। जाबिर पर हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर, जुआ व एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में जिले के थानों में 18 मुकदमे दर्ज हैं। जाबिर ने संरक्षण देने वाले छह पुलिसकर्मियों, तीन सफेदपोश लोगों के नाम भी बताए हैं।

अकूत संपत्ति जुटाई, होगी जब्त

एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि लाकडाउन से पहले जाबिर और उसके साथी बरेली और शाहजहांपुर से नशीले पदार्थो की खेप लाते थे। इसके बाद हरियाणा के करनाल और पानीपत से तस्करी करने लगे। जाबिर ने इस धंधे से अकूत संपत्ति जुटाई है। ये संपत्ति जब्त की जाएगी।

अब तक 19 बार जेल

एसएसपी ने बताया कि जाबिर 1999 से अब तक 19 बार जेल जा चुका है। छह साल पहले उससे जुड़े एक मामले में तत्कालीन एसपी का तबादला हो गया था।

Posted By: Inextlive