कोतवाली क्षेत्र से चांदी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास चोरी की चांदी भी बरामद की गई है. पूर्व में भी शातिर चोरी वारदात को अंजाम दे चुके हैं.


आगरा ( ब्यूरो) I गोकुलपुरा के रहने वाले अंशुल वर्मा पुत्र अनिल वर्मा ने कोतवाली थाने में कंप्लेन की थी कि श्रीनाथ कॉम्प्लेक्स बेसमेंट में पर्किंग के पास उनकी दुकान में चांदी का कार्य होता है, पार्किंग में एक व्यक्ति जो करीब 2 घंटे से स्कूटी पर बैठा था। पीडि़त अंशुल वर्मा ने बताया कि शातिर चोर प्लास्टिक के कट्टे में चांदी भर कर ले गए हैं, सीसीटीवी में भी इसकी पुष्टि की गई। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में चोरी का मुकदमा कायम किया गया।

पुलिस की टीम ने बरामद की चांदी
वारदात के खुलासे को गठित की गई टीम ने सोमवार को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने लुहारगली के पास दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने पर उन्होंने अपने नाम धनाजी कदम पुत्र कुंडलिका कदम निवासी शेड़कबाव सांगली महाराष्ट्र बताया, शैलेश वर्मा पुत्र स्व। सुनील वर्मा निवासी अछनेरा बताया। उनके पास से 37 किलो चांदी बरामद की गई है। कोतवाली थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र पांडेय ने बताया कि आरोपियों से चोरी की चांदी बरामद की गई है। पूर्व में भी उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है।

Posted By: Inextlive