-हादसा दर्शाने को हाईवे पर फेंक दिया था शव

-पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगरा: सिकंदरा क्षेत्र के नगला सोहनलाल में जूता कारीगर गुलाब सिंह की मौत हादसा नहीं हत्या थी। उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था। गुरुवार को पुलिस ने दोनों हत्यारोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गुलाब सिंह का शव 12 सितंबर को हाईवे किनारे मिला था। गुलाब सिंह के पिता मवासीराम ने सिकंदरा थाने में हादसे में मौत का मुकदमा दर्ज कराया। गुलाब की मौत सिर में चोट लगने के कारण कोमा में आने से हुई थी। उसके पैर में भी चोट थी। स्वजन पत्नी पर हत्या का शक भी जता रहे थे। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर विशेषज्ञों की राय ली गई। गुलाब की पत्नी अनीता के मोबाइल की कॉल डिटेल से कुछ सुराग मिला। 11 सितंबर की रात अनीता की कागारौल निवासी सनी से बात हुई थी। वह नगला सोहनलाल में ही रहता है। अनीता और सनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला खुल गया। अनीता के सनी से अवैध संबंध थे। 11 सितंबर की रात सनी उसके घर आया। सोते समय ही गुलाब को अनीता और सनी ने दबा लिया। अनीता ने उसके पैर पकड़ लिए और सनी ने गला दबा दिया। बेहोश होने के बाद दोनों उसे घर के पास ही निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास ले गए। यहां सिर और पैर पर पत्थर मारकर उसे हादसा बनाने की कोशिश की।

Posted By: Inextlive