आगरा। मंटोला सहित आसपास के मिश्रित आबादी इलाकों में हर शुक्रवार की तरह इस बार भी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान आलाधिकारियों के नेतृत्व में मीरा हुसैनी चौरहे से महावीर नाला और सुभाष बाजार तक पुलिस टीम ने पैदल फ्लैग मार्च किया। इससे पहले आसपास लगे वाहन और ठेल-ढकेलों को हटाने का कार्य किया गया था। शुक्रवार को जुमे की नजाम को लेकर पुलिस सुबह से ही अलर्ट मोड पर नजर आई। इलाकों में पुलिस के जवानों के साथ सीओ और इंस्पेक्टर्स का भी मूवमेंट रहा। जामा मस्जिद में कोविड-19 के रूल्स के अनुसार नमाज पढ़ी गई। एसपी सिटी बौत्रे रोहन ने बताया कि रुटीन के अंतर्गत फ्लैग मार्च किया गया है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

बाजरों में रही भीड़

शुक्रवार को किनारी बाजार और सुभाष बाजार में खरीदारों की खासी भीड़ रही। पुलिस ने ऐसे लोगों के साथ दुकानदारों से भी बात कर नियमों का पालन करने की हिदायत दी। किनारी बाजार में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे भारी भीड़ रही, जब इसकी जानकारी अधिकारियों को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंच भीड़ को नियंत्रित किया।

Posted By: Inextlive