दोनों पक्षों की तहरीर पर भी दर्ज हुआ अज्ञात में मुकदमा

आगरा। राजामंडी बाजार में शनिवार की सुबह एसएन के छात्र और दुकानदारों के बीच विवाद हो गया था। लाठी, डंडो से दुकानदारों को पीटा गया। इस मामले में तीन मुकदमें दर्ज हुए हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं।

अब भी लगे हुए हैं फड़

मामले में एसएन की तरफ से डॉ। श्रीकांत की तरफ से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें दुकानदार व उनके साथियों के द्वारा मारपीट व 5 हजार रुपये निकालने का आरोप है। दूसरी तहरीर आमिर की तरफ से इसमें भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसमें एसएन के छात्रों के द्वारा गाली-गलौज, मारपीट, तोड़फोड़ का आरोप है। पुलिस ने भी एक मुकदमा किया है जिसमें दोनों पक्षों के कुछ लोगों द्वारा हंगामा लिखा गया है। रविवार को राजामंडी पर हालात सामान्य दिखे। पहले की तरह वहां पर भीड़भाड़ दी। लेकिन फड़ पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब भी वहां पर दुकानों के आगे फड़ लगे हुए हैं। फड़ कर दुकानों से विवाद बनते हैं और विवाद का बड़ा रूप हो जाता है। इसके बाद भी पुलिस ने यहां पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

Posted By: Inextlive