- सेना भर्ती में सेंध लगाते 10 अभ्यर्थियों समेत 15 पकड़े गए थे

- एजेंट की तलाश में कवायद कर रही पुलिस

आगरा: सेना भर्ती में फर्जी दस्तावेजों से सेंध लगाने वाले अभ्यर्थियों के मोबाइल से पुलिस उनके एजेंट तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस जेल भेजे गए 10 अभ्यर्थियों के मोबाइल की काल डिटेल व वाट्सएप चैट की जांच कर रही है।

एजेंट की तलाश तेज

आनंद इंजीनिय¨रग कालेज में सेना भर्ती रैली चल रही है। मंगलवार को पुलिस ने कासगंज के फर्जी निवास प्रमाण पत्र और कोविड जांच रिपोर्ट से भर्ती होने की कोशिश करते 10 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया था। फर्जी कोविड जांच रिपोर्ट बनाने वाले पांच आरोपियों को भी भर्ती स्थल के पास से पकड़ा था। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि जालसाजों ने सेना में फर्जी दस्तावेजों से भर्ती कराने का ठेका डेढ़ वर्ष पहले लिया था। एजेंट ने दो से तीन लाख रुपये में प्रत्येक अभ्यर्थी से सौदा तय किया था। उन्होंने कुछ एजेंट के नाम पुलिस को बताए हैं।

---

गिरफ्तार अभ्यर्थियों के मोबाइल की काल डिटेल व वाट्सएप चैट की जांच की जा रही है। इसकी मदद से एजेंटों के नाम-पते हासिलकर उन्हें गिरफ्तार कर सरगना तक पहुंचा जाएगा।

अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर, थाना सिकंदरा

Posted By: Inextlive