शहर में हिंदूवादी संगठनों को किया पुलिस ने नजरबंद सोमवार को सुबह से सड़कों पर रही पुलिस चेकिंग शाही मस्जिद और ईदगाह में पुलिस फोर्स की रही मौजूदगी वाहन चालकों की चेकिंग पैदल चलने वालों से की पूछताछ

आगरा(ब्यूरो). छह दिसंबर को लेकर पूरे आगरा-मथुरा बार्डर पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। वहीं शाही मस्जिद और ईदगाह की पर भारी संख्या में फोर्स की मौजूदगी रही। इस दौरान संवेदनशील इलाकों में आने जाने वाले लोगों को गहन पूछताछ की गई। वहीं बार्डर तक जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर दी गई है।

धार्मिक स्थलों पर अलर्ट रहा फोर्स
कई हिंदू संगठनों ने छह दिसंबर को शाही मस्जिद और ईदगाह में जलाभिषेक करने और पदयात्रा करने का एलान कर दिया था। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए। लेकिन पुलिस, प्रशासन फिर भी अलर्ट है। इसको लेकर शाही जामा मस्जिद और ईदगाह पर पुलिस फोर्स की संख्या बढ़ा दी गई है।

संवेदनशील एरिया में सजग रही पुलिस
सुबह सात बजे से सोमवार को अधिकारी भ्रमण पर निकले और एक-एक ड्यूटी प्वाइंट को चेक किया। सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के उपकरण भी उपलब्ध कराए गए। इसके साथ ही गश्ती पुलिस को भी संवेदनशील और अतिसंवेदशील इलाकों के साथ हिंदूवादी संगठनों की लोकेशन चेक कर उनके मूवमेंट पर निगरानी रखी गई।

एक स्थान पर नहीं जुटने दिए लोग
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया, दोनों धार्मिक स्थल के सर्किल के सभी रास्तों पर वाहनों की चेकिंग की गई। वहीं मंटोला, ढोलीखार और अलमगंज, लोहामंडी, नाई की मंडी में पैदल जाने वालों से भी पूछताछ की गई। इस दौरान शहर के अधिकतर इलाकों में एक जुट होकर खड़े होने वाले लोगों को पुलिस ने जाने के लिए कहा, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। जिसके चलते दिन भर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस का मूवमेंट रहा।

बॉर्डर पर मुस्तैद रही पुलिस
छह दिसंबर को सुरक्षा के लिहाज से बॉर्डर पर चेकिंग की गई। इस दौरान बार्डर के सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए, कि संदिग्ध लगने वाले लोगों को गहन पूछताछ के बाद ही जाने दिया जाए। पुलिस फोर्स की मुस्तैदी को देखकर सोमवार को पूरे दिन शांति व्यवस्था कायम रही। वहीं शहर में हिंदूवादी संगठनों को नजर बंद किया गया।


छह दिसंबर को लेकर शहर में शांति व्यवस्था कायम रही, वहीं संदिग्ध नजर आने वाले लोगों से पूछताछ की गई, हिंदूवादी सगंठनों पर निगरानी रखने का कार्य किया गया। बार्डर पर भी चेकिंग की गई।
विकास कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive