वेडिंग सीजन में जाम से लोगों को परेशान न होना पड़े इसके लिए पुलिस ने प्लान तैयार किया है. शादी समारोह आर्गनाइज करने से पहले अब मैरिज होम्स को ट्रैफिक पुलिस की परमीशन लेनी होगी. इसके लिए थाना पुलिस अपने क्षेत्र के मैरिज होम्स की लिस्ट तैयार कर रही है. अगर बिना परमीशन के शादी का आयोजन किया जाता है और वाहनों के चलते जाम की स्थिति बनती है तो पुलिस कार्रवाई कर सकती है.

आगरा (ब्यूरो)। वेडिंग सीजन में जाम से लोगों को परेशान न होना पड़े इसके लिए पुलिस ने प्लान तैयार किया है। शादी समारोह आर्गनाइज करने से पहले अब मैरिज होम्स को ट्रैफिक पुलिस की परमीशन लेनी होगी। इसके लिए थाना पुलिस अपने क्षेत्र के मैरिज होम्स की लिस्ट तैयार कर रही है। अगर बिना परमीशन के शादी का आयोजन किया जाता है और वाहनों के चलते जाम की स्थिति बनती है तो पुलिस कार्रवाई कर सकती है। मैरिज होम्स के बाहर खड़े वाहनों के चालान करने के साथ मैरिज होम्स पर भी कार्रा

ट्रैफिक पुलिस ने तैयार किया प्लान
वेडिंग सीजन में जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक नया प्लान तैयार किया है। शहर में 400 से अधिक छोटे और बड़े मैरिज होम्स हैं। ऐसे मेें थाना पुलिस ने अपने इलाके में सभी मैरिज होम्स को लिस्टिड किया है। जहां थाना पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस भी मैरिज होम्स की स्थिति को परखेगी। इसमें पार्किंग की भी जानकारी ली जाएगी। अगर पार्किंग का स्पेस नहीं है तो किसी अन्य स्थान को चिह्नित किया जाएगा।

वाहन चालकों पर की जाएगी कार्रवाई
मैरिज होम्स पर वाहनों को बिना परमीशन के खड़ा किया जाता है, तो थाना पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करेगी। मैरिज होम्स संचालकों से भी जुर्माना वसूल किया जा सकता है। पुलिस की ओर से मौरिज होम संचालकों को आगाह किया गया है। शादी के मौके पर कार्रवाई से बचने के लिए पहले अनुमति लेना जरूरी होगा।

रोड पर भी रहेगी पुलिस की निगरानी
वेंडिग सीजन में रोड पर वाहनों को खड़े करने वाले लोगों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। ऐसे में आगरा, मथुरा हाईवे स्थित मैरिज होम्स के साथ एमजी रोड व घनी बस्तियों में भी इस तरह के प्लान को लागू किया गया है।

पब्लिक को किया जा रहा अवेयर
जाम से निपटने के लिए पुलिस की प्लानिंग के साथ ट्रैफिक विभाग की ओर से आम लोगों को भी पंफ्लेट के जरिए अवेयर किया गया है। इसके अंतर्गत अगर वह अकेले जा रहे हैं, तो दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि अधिकतर जाम कार और भारी वाहनों से ही लगता है। वाहनों को ऐसे स्थान पर पार्क करें, जिससे जाम की स्थिति न हो।

Posted By: Inextlive