शाहगंज के चिल्लीपाड़ा में विवाहिता की मौत के बाद पथराव और फायरिंग करने वालों को पुलिस चिह्नित करने का कार्य कर रही है. घटना के बाद कुछ युवाओं ने दुकानदारों के साथ मारपीट की थी. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दिया गया था.

आगरा ( ब्यूरो)। चिल्लीपाड़ा क्षेत्र में विवाहिता की मौत के बाद बवाल हो गया था। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल कर मामले को किसी तरह शांत करा दिया। वहीं बवाल करने वाले 20-25 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना के बाद हंगामा करने वाले युवाओं को पुलिस सीसीटीवी कैमरे में पहचान करने में जुटी है। शाहगंज थाना प्रभारी योगेश कुमार का कहना है कि मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। झगड़े के दौरान भी कुछ लोगों द्वारा वीडियो बनाई गई थी। जिसमें कुछ युवक एक दुकानदार के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ मौके से भाग रहे हैं। इस दौरान सीओ लोहामंडी की गाड़ी भी मौके पर वीडियो में नजर आ रही है।

क्षेत्र में तैनात रहेगी फोर्स
शाहगंज के चिल्लीपाड़ा में रविवार को भी फोर्स की मौजूदगी रही। फिलहाल क्षेत्र में हालात सामान्य है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि घटना के बाद बवाल करने वाले लोगों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर फिलहाल फोर्स की तैनाती रहेगी।

Posted By: Inextlive