तीन परसेंट हो गई सैैंपल पॉजिटिविटी रेट रोजाना बढ़ रहा संक्रमण

आगरा(ब्यूरो) ताजनगरी में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। इसका असर देखने को मिल रहा है। रोजाना कोरोना वायरस के नये केसों के मिलने की संख्या में इजाफा हो रहा है। जनवरी के बीते छह दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो रोजाना सैैंपल पॉजिटिविटी रेट में इजाफा हो रहा है। सैैंपल पॉजिटिविटी रेट एक से तीन हो गई है।

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित
एक जनवरी को आगरा में 6763 कोविड सैैंपल की रिपोर्ट आई थी। इसमें से पांच मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। दो जनवरी को 4363 कोविड सैैंपल के सापेक्ष 28 मरीजों में संक्रमण मिला था। तीन जनवरी को 2737 कोविड सैैंपल की रिपोर्ट आई, इसमें 33 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। चार जनवरी को 4104 कोविड सैैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें 23 सैैंपल पॉजिटिव आए। पांच जनवरी को 4254 सैैंपल के सापेक्ष 64 मरीज मिले। छह जनवरी को सारे रिकॉर्ड टूट गए 4394 सैैंपल में से 132 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई।

लगातार बढ़ रहा संक्रमण
आगरा में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। एक्सपटर््स की मानें तो ये संक्रमण अब और बढ़ेगा। लोगों की लापरवाही इसे और बढ़ा रही हैैं। एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के डॉ। प्रभात अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण मुंह से निकलने वाले स्वैब से फैलता है, जब लोग मास्क नहीं पहनेंगे और सोशल गैदरिंग करेंगे तो संक्रमण के बढऩे के चांस और ज्यादा बढ़ जाते हैैं। इसलिए जब संक्रमण बढ़ रहा है तो ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है और कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का सख्ती से पालन करने की जरुरत है। डॉ। अग्रवाल ने कहा कि मास्क जरूर पहनें, सोशल गैदरिंग से बचें।
कोरोना से बचाव के लिए इनका करें पालन
- टीके के दोनों डोज लगवाएं।
- थ्री लेयर मास्क लगाएं, साथ में सेनेटाइजर रखें।
- घर-गृहस्थी के लिए सात से 10 दिन का सामान एक बार में खरीदें।
- बुखार-खांसी, गले में खराश की परेशानी होने पर जांच कराएं।
- खांसी-जुकाम है तो घर में भी मास्क लगाकर रखें।

बीमार होने पर इन बातों का रखें ध्यान
-यदि आप सफर करके या संवेदनशील क्षेत्र से आए हैैं तो खुद को आइसोलेट करें
-बुखार, सिर में दर्द, शरीर में जकडऩ होने पर जांच कराएं
-घर के अन्य सदस्यों से अलग रहें और मास्क पहनकर रहें
-सांस लेने में दिक्कत होने पर डॉक्टर से संपर्क करें


लगातार बढ़ रही पॉजिटिविटी रेट
01 जनवरी- 6763 5 1.09
02 जनवरी- 4363 28 1.47
03 जनवरी- 2737 33 1.20
04 जनवरी- 4104 23 0.56
05 जनवरी- 4254 64 1.50
06 जनवरी- 4394 132 3.00

पांच दिन से कोई मरीज नहीं हुआ ठीक
कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। वहीं, बीते पांच दिनों से कोरोना का कोई मरीज ठीक नहीं हुआ है। एक जनवरी को एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

शहर में 10 हॉटस्पॉट घोषित
कोरोना के केस अधिक मिलने पर 10 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। इसमें कमला नगर सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है। यहां पर शहर के कमला नगर के ए से लेकर एएफ ब्लॉक तक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। यहां 9 एक्टिव मरीज हैैं। इंप्रेस एंक्लेव प्रतापपुरा में 6 एक्टिव केस हैैं। राम मोहन नगर में 5 एक्टिव मरीज हैैं।

हॉटस्पॉट, सक्रिय केस
कमला नगर ए से एफ ब्लाक तक, 9
इंप्रेस एंक्लेव, प्रतापपुरा, 6
ज्योतिकुंज, नजदीक राममोहन नगर, 5
पुष्पांजिल बाग, दयालबाग, 4
शीतला धाम, बांके बिहारी धाम, दयालबाग, 3
विभव नगर, शहीद नगर, 3
सूर्य नगर, 3
सप्तऋषि अपार्टमेंट 3
दिल्ली गेट, पीछे पुष्पांजलि हॉस्पिटल, 3
पार्क व्यू रेजीडेंसी, शाहगंज, 3


कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐेसे में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क पहनकर रखें। सोशल गैदरिंग अवॉइड करें।
-डॉ। प्रभात अग्रवाल, प्रोफेसर, एसएनएमसी

कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। बुजुर्ग और बीमार घर पर ही रहें।
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

Posted By: Inextlive