गोपेश्वर: चारधाम यात्रा सुचारू करने और देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के विरोध में चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने बदरीनाथ धाम में मुंडन कराकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। वहीं, पांच दिन से आमरण अनशन पर बैठे मौनी बाबा की सेहत में गिरावट आई है। उधर, बदरीनाथ धाम में बीते 20 दिन से बद्रीश संघर्ष समिति के नेतृत्व में चल रहा आंदोलन भी जारी है।

चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने कहा कि सरकार ने दो मुख्यमंत्री बदलकर अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश की है। लेकिन, मुख्यमंत्री बदलने से जनता का आक्रोश कम नहीं हुआ है, बल्कि बढ़ गया है। कोठियाल का कहना है कि यात्रा न चलने से तीर्थ पुरोहित और स्थानीय नागरिकों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। इस अवसर पर बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता, मुन्ना लाल टोड़रिया, आलोक मेहता, विनीत पवार, नवनीत मेहता, प्रभात रतूड़ी, सुबोध मेरठवाल, भूपेंद्र शर्मा, जसवीर मेहता, अर¨वद पंच पुरी, अभिषेक ध्यानी और अन्य लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive