आगरा। पिछले कई दिनों से पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लि। के निजीकरण को लेकर चले रहे विरोध प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार प्रस्ताव को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति और शासन के साथ सहमति बन गई है। शासन के साथ कई बिंदुओं पर सहमति बनने पर आज बुधवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति आज मीटिंग के बाद कार्य बहिष्कार के समाप्ति की घोषणा करेगी। इस बारे में संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी ओपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश स्तर पर ऊर्जा मंत्री पं। श्रीकांत शर्मा एवं सुरेश खन्ना वित्त मंत्री यूपी के साथ वार्ता हुई है। इसमें बिजली के निजीकरण न करने की बात को लेकर सहमति बन गई है। इस कारण अब आंदोलन को वापस लिया जाएगा। शासन द्वारा संयुक्त संघर्ष समिति को भरोसा दिलाया गया है कि वे निजीकरण के प्रस्ताव का वापस लेती है तथा इसमें सुधार करेगी।

पूरे दिन रही गहमागहमी

मंगलवार को विद्युत कर्मचारियों द्वारा डीवीवीएनएल कैम्पस में धरना-प्रदर्शन किया गया तथा कार्य बहिष्कार करते हुए न तो कैश कलैक्शन का काम किया गया और न ही फॉल्ट सही किए गए। इस दौरान कैम्पस में पुलिस तैनात रही।

ये रहे शामिल

धरना प्रदर्शन विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनरतले किया गया। इस दौरान अतुल अग्रवाल, कुलदीप कुलश्रेष्ठ, अनूप उपाध्याय, हिमालय अकेला, ओपी गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, जितेंद्र पाल, एसके चौधरी, भूपेन्द्र बघेल, मोहन दास, अमित चौधरी, हरीश बंसल, मनोज अग्रवाल, पुनीत जैन, ललिता देवी, भानु प्रताप, अनूप उपाध्याय, अविनाश अम्बेश, डीसी शर्मा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive