हम अंगदान कर किसी के घर का दीपक बुझने से बचा सकते हैं. अंगदान महान कार्य है. जो मृत्यु के बाद भी कई जीवन बचाने का अवसर देता है. अंगदान करने के मामले में हमारा देश तीसरे स्थान पर है. यह स्थान पहला भी हो सकता है. ये बातें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी ङ्क्षसह बघेल ने विकास भवन में प्रेस को संबोधित करते हुए कहीं.


आगरा(ब्यूरो)। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 16 सितंबर को जीआइसी मैदान पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अंगदान के इच्छुक लोग पंजीकरण करा सकेंगे। कार्यक्रम में वर्चुअल और वीडियो संदेश के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जुड़ेंगे।

कराया जा सकता है रजिस्ट्रेशन
शिविर में नेशनल आर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन (एनओटीटीओ) की वेबसाइट पर किडनी, लिवर, पैन्क्रीयाज, ह्दय, फेफड़े, आंतें, कार्निया और हड्डी इनमें से एक या एक से अधिक सभी आठों अंगों का स्वेच्छा से दान करने के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है। अंगदान के साथ ही देहदान के लिए पंजीकरण का कार्य कराए जाने के लिए विभाग की टीम मौजूद रहेगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में कम से कम 7500 लोगों से अंगदान के लिए पंजीकरण कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में आने के दौरान आधार कार्ड लाना न भूलें। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ। मनसुख मंडावीया ने मौजूद रहने का आश्वासन दिया है।

Posted By: Inextlive