- प्रॉयोरिटी कॉरिडोर में ताज ईस्ट गेट का बनेगा पहला मेट्रो स्टेशन

- तेजी से चल रहा हॉरिजॉन्टल बीम का निर्माण

आगरा। आगरा में मेट्रो का काम रफ्तार पकड़ता जा रहा है। ताज के ईस्ट गेट से बसई तक पाइलिंग का काम पूरा हो गया है। 6 महीने से भी कम समय में 57 पाइलकैप और 24 पिलर बनकर तैयार हो चुके हैं। ऐलिवेटिड भाग में ताज ईस्ट गेट स्टेशन से बसई स्टेशन तक की पाइलिंग पूरी कर ली गई है। अब तक पूरे ऐलिवेटिड कॉरिडोर में 445 पाइल, 57 पाइल कैप व 24 पीयर पिलर का निर्माण किया जा चुका है। इसके साथ ही आगरा मेट्रो के पहले स्टेशन ताज ईस्ट गेट में हॉरिजॉन्टल बीम का निर्माण किया जा रहा है।

प्रायोरिटी कॉरिडोर में बनाए जाएंगे 6 स्टेशन

प्रायोरिटी कॉरिडोर में प्रथम चरण में 6 स्टेशन बनाए जाने हैं। इसमें ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच तीन ऐलिवेटेड और तीन अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए जाने हैं। फिलहाल, प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में निर्माण कार्य जारी है। इस भाग को तीन ऐलिवेटिड स्टेशन ताज ईस्ट गेट- बसई- फतेहाबाद रोड सहित चार सेक्शन में बांटा गया है।

इस तरह चार सेक्टर में बांटा गया

- पी4- डेड एंड से ताज ईस्ट गेट

- पी3- ताज ईस्ट गेट से बसई

- पी2- बसई से फतेहाबाद रोड

- पी1- फतेहाबाद रोड से रैंप है।

बॉक्स में

ऐलिवेटिड भाग में कुल 684 पाइल का निर्माण किया जाना है, जिसमें कि 445 पाइल का निर्माण पूरा किया जा चुका है। फिलहाल, ताज ईस्ट गेट से बसई स्टेशन तक पाइलिंग पूरी हो चुकी है। पी4 सेक्शन डेड एंड से बसई स्टेशन के बीच 271 सेक्शन में 193 पाइल निर्माण किया गया है। पी4- सेक्शन में 32 पाइल, 8 पाइलकैप व 8 पीयर पिलर का निर्माण किया जा चुका है। वहीं, ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन में ए, बी और सी ग्रिड में कुल 69 पाइल के निर्माण के साथ ही पाइलिंग का काम पूरा हो गया है। बी ग्रिड में 6 पीयर पहले ही बनकर तैयार हो गए थे, ऐसे में यहां अब हॉरिजॉन्टल बीम का निर्माण किया जा रहा है। इस स्टेशन के लिए कुल 18 पाइलकैप व 18 पीयर का निर्माण किया जाना है, जिसमें कि 11 पाइलकैप व 7 पीयर का निर्माण किया जा चुका है।

मेट्रो के स्टेशनों पर मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं

मेट्रो के स्टेशनों पर हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी। यहां पैसेंजर्स के लिए खरीदारी करने को शॉप भी होंगी। पाìकग के साथ पैसेंजर्स को अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। शॉपिंग स्टोर मेडिकल सुविधा, पैसेंजर्स के बैठने के वेटिंग रूम, हाईटेक पाíकंग सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, मेट्रो की जानकारी देने वाली एलईडी स्क्रीन टॉयलेट, पेयजल की सुविधा, गेट पर मेटल डिटेक्टर, मोबाइल चाìजग की सुविधा, एटीएम, रेस्टोरेंट, पिज्जा हट, कॉफी शॉप आदि की सुविधा मिलेगी।

वर्जन

कोविड-19 संक्रमण के इस दौर में काम की गति को बनाए रखने के लिए यूपी मेट्रो विशेष रणनीति अपना रहा है। इस दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। काम की अच्छी गति के लिए सबसे अहम पहलू हैं मजदूर। मेट्रो परियोजना के अंतर्गत मजदूरों की सेहत और सहूलियत का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

कुमार केशव, एमडी, यूपी मेट्रो

ये है मेट्रो प्रोजेक्ट

ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटेड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 किमी लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे।

Posted By: Inextlive