आगरा. आगामी 18 से 27 फरवरी तक आयोजित होने जा रहे ताज महोत्सव के लिए प्रशासन व टूरिस्ट विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. महोत्सव के लिए ट्यूजडे को कलक्ट्रेट में डीएम जुहेर बिन सगीर की अध्यक्षता में मीटिंग में 10 समितियों को इसका प्रभार सौंप दिया गया.


इसमें एडीएम सिटी बीपी खरे और एडीएम सिविल सप्लाई राजकुमार को स्टाल वितरण का काम सौंपा गया है। ताज महोत्सव के सफल आयोजन के लिए डीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों को भी शामिल किया है। सबको अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक फरवरी से शुरू होगा प्रचार-प्रसारडीएम जुहेर बिन सगीर ने बताया कि  एक फरवरी से ताज महोत्सव का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया जाएगा.

Posted By: Inextlive