- ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों को आनलाइन दिलाई जाएगी शपथ

- शपथ नहीं ले पाने वालों को बुधवार को ाी मिलेगा मौका

आगरा। इंतजार ात्म, मंगलवार को ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। कोरोना महामारी को दृष्टिगत राते हुए साी को जूम एप पर ऑनलाइन शपथ ग्रहण कराई जाएगी। सोमवार को विकास ांड स्तर पर इसको लेकर तैयारियां हुई। बाह में 50 ग्राम पंचायत वाले बाह लॉक में से 20 और जैतपुर लॉक की 45 ग्राम पंचायतों में 32 प्रधान ही शपथ ले सकेंगे। जैतपुर के एडीओ पंचायत यामीन अहमद ने बताया कि प्रत्येक सचिव पर दो से तीन ग्राम पंचायतों का प्रार है। यह सुबह ही तय होगा कि पहले दिन कितने और दूसरे दिन कितने ग्राम प्रधान शपथ लेंगे। वर्चुअल तरीके से शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, फतेहाबाद मे ं70 ग्राम पंचायत वाले लाक में महज 38 ग्राम प्रधान और 892 में से 435 ग्राम पंचायत सदस्य ही शपथ ले सकेंगे। विकास ांड अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों, सामुदायिक ावन व पंचायत घरों में शपथ दिलाई जाएगी। साी को चार चरणों में शपथ दिलाई जाएगी। किरावली में अछनेरा लॉक की 52 ग्राम पंचायतों में से 35 ग्राम प्रधान ही शपथ ले सकेंगे। 17 पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा न होने के कारण वहां के प्रधान इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे। विकास ांड अधिकारी अनुराग गंगवार ने बताया कि प्रधानों को उनके ग्राम पंचायत कार्यालय में ही शपथ दिलाई जाएगी। उनका लॉक कार्यालय से समन्वय रहेगा। इधर, एत्मादपुर में 47 ग्राम पंचायतें और 603 ग्राम पंचायत सदस्यों वाले क्षेत्र में साी प्रधान व सदस्यों को मंगलवार और बुधवार को शपथ दिलाई जाएगी। विकास ांड अधिकारी विकल कुमार ने बताया कि सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे तक चार चरणों में शपथ ग्रहण कराई जाएगी। पहले दिन जो प्रधान व सदस्य शपथ नहीं ले पाएंगे, उन्हें अगले दिन मौका मिलेगा। ोरागढ़ में 36 ग्राम पंचायतों वाले क्षेत्र में 25 ग्राम प्रधान और 290 ग्राम पंचायत सदस्य मंगलवार को कार्यार ग्रहण करेंगे। एडीओ पंचायत टीसी गुप्ता ने बताया कि 11 ग्राम पंचायतों में आी सदस्य निर्वाचित नहीं हो सके हैं। उन पंचायतों में प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई जा सकेगी।

Posted By: Inextlive