आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण अब अपने पुराने प्रोजेक्ट की स्थिति सुधारेगा। जूता मंडी, एडीए हाईट्स हो फिर इनररिंग रोड, सभी में अव्यवस्थाएं दूर की जाएंगी। शुक्रवार को एडीए के अध्यक्ष और कमिश्नर अमित गुप्ता ने बैठक की। इसमें लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने पर चर्चा की गई।

एडीए परिसर में हुई बैठक

एडीए परिसर में आयोजित बैठक में कमिश्नर अमित गुप्ता के साथ उपाध्यक्ष डॉ। राजेंद्र पेंसिया भी मौजूद रहे। इसमें लंबित योजनाओं पर चर्चा की गई। इसके बाद कमिश्नर और एडीए वीसी ने पंचकुइयां स्थित जूता प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण किया। व्यापारियों से उनकी समस्याओं को भी सुना। यहां अव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए। इसके बाद मौके ताजनगरी योजना से संबंधित योजना का मौके पर पहुंच निरीक्षण किया। इस दौरान ओएसडी गरिमा सिंह, सचिव राजेंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

वर्जन

लंबित प्रोजेक्ट को पूरा करने पर फोकस किया जाएगा। अगले कुछ महीनों में इसका असर भी दिखेगा।

डॉ। राजेंद्र पेंसिया, वीसी, एडीए

Posted By: Inextlive