हमें शाम चार बजे तक दिल्ली पहुंचना है. कार में सीएनजी भरवाने के लिए सुबह 11 बजे से लाइन में लगे हैं. दो बज चुके हैं. अभी तक नंबर नहीं आ सका है. ये परेशानी सिर्फ बोदला निवासी विमल की ही नहीं थी बल्कि उनकी तरह न जाने कितने लोग सीएनजी के लिए गुरुवार को परेशान रहे. घंटों जाम में फंसे रहे.

आगरा(ब्यूरो)। जल निगम की लापरवाही से सीएनजी के तीन फिङ्क्षलग स्टेशनों से सप्लाई बंद हो गई है। इससे करीब 10 हजार उपभोक्ता प्रभावित हैं। गुरुवार को पहले दिन ही सीएनजी पंप पर वाहनों की कतार लग गई। हाईवे स्थित सीएनजी पंप स्टेशन पर सबसे अधिक वाहनों की लंबी लाइन रही। ग्रीन गैस लिमिटेड के मीडिया समन्वयक विनय भारद्वाज ने बताया कि बुधवार को बोदला-बिचपुरी रोड पर जल निगम काम कर रहा था। इस दौरान चार इंच की स्टील लाइन, जो सीएनजी स्टेशन को सप्लाई देती है, उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस लाइन में 18 किलोग्राम पर सेंटीमीटर स्क्वायर का प्रेशर होता है। जल निगम की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था। इसके साथ ही आसपास का पांच किलोमीटर का एरिया प्रभावित हो सकता था। इस लाइन के क्षतिग्रस्त होने से सीएनजी स्टेशन हरीओम केएसके और भगवती फिङ्क्षलग स्टेशनों की सप्लाई भी बंद हो गई है। इनके पहले चार दिनों से कामायनी के पास स्थित ब्रज ऑटो सीएनजी स्टेशन से भी सप्लाई बंद है। कुल तीन सीएनजी फिङ्क्षलग स्टेशनों से सप्लाई बंद चल रही है।

ये सीएनजी पंपिंग स्टेशन हैं बंद
- हरीओम केएसके स्टेशन
- भगवती फिङ्क्षलग स्टेशन - ब्रज ऑटो सीएनजी स्टेशन

जिले में वाहनों की स्थिति

सिर्फ सीएनजी 17861
डीजल 118657
डीजल व हाईब्रिड 650
सिर्फ एलपीजी 20
पेट्रोल व सीएनजी 32216
पेट्रोल व हाईब्रिड 1433
जल निगम की खोदाई के दौरान सीएनजी की लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। लाइन को दुरुस्त होने में करीब एक हफ्ते का समय लगेगा। इसके लिए स्पेशलाइज्ड टीम बुलाई गई है। हम लगातार टीम के संपर्क में हैं।

विनय भारद्वाज, मीडिया को-ऑर्डिनेटर, ग्रीन गैस लिमिटेड


वाहन में सीएनजी लेने के लिए सुबह 10 बजे से लगा हूं। डेढ़ घंटे बाद अब सिर्फ दो वाहन रह गए हैं। दो वाहनों के बाद अब गैस भरवा सकूंगा।

राहुल, शास्त्रीपुरम


कई सीएनजी पंप पर चक्कर लगाकर आ चुका हूं। हर जगह भीड़ है। वाहनों की लंबी कतार लगी हुई हैं। इसके चलते परेशानी हो रही है।
दुर्गेश, सिकं दरा

Posted By: Inextlive