आगरा। कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जनपद में तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को आगरा छावनी स्थित आगरा मंडल के मंडलीय चिकित्सालय में 15 बेड के कोविड केयर सेंटर (एल-1) का उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विनय त्रिपाठी ने वर्चुअल माध्यम से उदघाटन किया। इस वार्ड में फीवर क्लीनिंग और ट्राएज सुविधाएं उपलब्ध हैं।

उत्तर मध्य रेलवे मंडल रेल प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा मंडल के कर्मचारियों को कोविड-19 संक्रमण के दौरान उपचार हेतु इस वार्ड को तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि मंडलीय चिकित्सालय आगरा छावनी में 250 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन जेनेरेटर प्लांट लगाने का कार्य भी प्रक्रियाधीन है, जिससे कर्मचारियों को अत्यधिक लाभ मिल सके। इस अवसर पर आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुशील कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक मुदित चंद्रा, रेलवे चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शोभा दयाल सहित उत्तर मध्य रेलवे के कई अधिकारीगण वर्चुअल रुप से उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive