- विश्वविद्यालय ने तिथि को सरका कर पांच दिसंबर किया

आगरा: डा। भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों और कालेजों के परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि को दस दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। अभी तक पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 नवंबर थी, जिसे अब पांच दिसंबर कर दिया गया है। परास्नातक पाठ्यक्रमों के साथ एलएलबी में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि को भी दस दिन बढ़ाकर पांच दिसंबर कर दिया गया है। विश्वविद्यालय ने परास्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि को 25 नवंबर रखा था, विश्वविद्यालय को उम्मीद थी कि तब तक अटके सभी परिणाम जारी हो जाएंगे। पर ऐसा नहीं हो पाया। परिणाम न निकलने की वजह से स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र परास्नातक में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। यही स्थिति एलएलबी में प्रवेश के इच्छुक छात्रों की भी है। प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया अब पांच दिसंबर तक चलेगी।

Posted By: Inextlive