- कोविड संक्रमण के चलते एक महीने से बंद था रजिस्ट्री कार्यालय

- सोमवार को खुलने के पहले दिन कम ही लोग पहुंचे रजिस्ट्री कराने

आगरा। सोमवार को एक महीने से बंद रजिस्ट्री ऑफिस अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुआ। हालांकि पहले दिन बहुत कम ही लोग रजिस्ट्री कराने पहुंचे। इस दौरान रजिस्ट्री कराने आए लोगों को तहसील परिसर और रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। कार्यालय परिसर में न तो लोगों को पीने को पानी मिला, न ही टॉयलेट के लिए जगह। इस वजह से लोग पानी और टॉयलेट की तलाश में इधर- उधर देखते रहे।

न थर्मल स्क्रीनिंग न सेनेटाइजेशन

रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर दो कोविड हेल्प डेस्क बनी हुई थी। कोविड हेल्प डेस्क के नाम से एक पंपलेट भी चस्पा था, लेकिन कोविड हेल्प डेस्क पर न तो थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था थी और न ही हाथों को सेनेटाइज कराया जा रहा था।

एक दिन में मिले 62.94 लाख

सोमवार को रजिस्ट्री कार्यालयों के पांचों रजिस्ट्रार के यहां 85 रजिस्ट्री हुई। 62.94 लाख का रेवेन्यू प्राप्त हुआ।

फोटो वर्जन

हम सुबह से रजिस्ट्री कराने आए थे। यहां न तो टॉयलेट के लिए जगह है और न ही अभी तक पीने का पानी मिल सका है। रजिस्ट्री भी नहीं हुई हैं। तहसील की ओर गए थे, वहां भी पीने का पानी नहीं मिला है।

शांतिराम

आज पता लगा था कि रजिस्ट्री ऑफिस खुल रहा है। तो बैनामा कराने आ गए। अब प्यास लग रही है। यहां पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पता होता तो एक पानी की बोतल साथ में ले आते। हमें क्या पता था। वैसे इतने लोग यहां आते हैं, पानी की व्यवस्था तो होनी चाहिए।

रामवीर सिंह

ये मिली अव्यवस्थाएं

- कोविड हेल्प पर न तो थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी, न ही हाथों को सेनेटाइज किया जा रहा था।

- दो कोविड हेल्प बनाई गई, लेकिन वे शोपीस बनी हुई थीं।

- रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में सफाई तक नहीं की गई। न ही सेनेटाइजेशन किया गया।

- रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में दोनों टॉयलेट से ताला लटका हुआ था। उसके बगल से एक शख्स दीवार के सहारे टॉयलेट करता नजर आया।

- लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी।

- रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर बैठे लोगों में से कुछ के पास मास्क नहीं था।

- सिटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नहीं दिखा।

- जिले में 10 स्टाम्प रजिस्ट्री कार्यालय हैं।

- 5 स्टाम्प रजिस्ट्री कार्यालय सदर तहसील में हैं

- किरावली

- फतेहाबाद

- बाह

- एत्मादपुर

- खेरागढ़

पहले दिन सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहीं। बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। हाथों का सेनेटाइज कराया गया। जिनका अप्वाइंटमेंट था, उनको ही एंट्री दी गई। इस दौरान कुल 85 रजिस्ट्री हुईं।

एमके सक्सेना डीआईजी निबंधन

Posted By: Inextlive